Saturday , December 14 2024

हरियाणा में इन पेंशनर्स की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने डबल बढ़ोतरी का दिया तोहफा


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिन्दी आंदोलन- 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकाल सत्याग्रहियों को मासिक पेंशन में वृद्धि की बड़ी सौगात दी है. ऐसे पेंशन उपभोक्ताओं को इस बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से लागू होगा.

bhudapa pension

डबल बढ़ोतरी का तोहफा

सीएम नायब सैनी ने लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ने वाले सत्याग्रहियों को नमन करते हुए कहा कि एमरजेंसी के दौरान जो ज्यादतियां और ज़ुल्म किया गया था, उसकी कड़वी यादें आज भी जेहन में ताजा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस में कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी, Ex- CM का कद हो सकता है कमज़ोर

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इन लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में कई योजनाएं शुरू की हैं. साल 2017 में तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्स्ना पेंशन योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 से उनकी मासिक पेंशन में इजाफा करते हुए 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दिया गया है.

यह भी पढ़े –  दिसंबर में हरियाणा CET परीक्षा कराने को लेकर चल रहा मंथन, जल्द शुरू होंगे आवेदन

फ्री बस सफर का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि इसके अलावा इन पेंशनर्स को हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त सफर और वोल्वो बसों में 75% किराया माफी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!