Saturday , December 14 2024

पंजाब के स्कूल को जारी हुए आर्डर

पंजाब के स्कूलों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवश्यक तैयारियों की शुरूआत कर दी है। बोर्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न आए। इस दिशा में बोर्ड ने सभी विद्यालयों से उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ताकि सभी आवश्यक सुविधाएं और संसाधन पहले से सुनिश्चित किए जा सकें।

बोर्ड ने सभी स्कूलों को अपनी स्कूल लॉगइन आई.डी. का उपयोग करके बोर्ड के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लॉगइन करने और स्कूल प्रोफाइल के इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर्म भरने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, स्कूलों को परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए निकटतम बैंक में सुरक्षित व्यवस्था में रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को 11 नवम्बर तक यह रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।

इस वर्ष बोर्ड केवल 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगा जबकि 5वीं कक्षा की परीक्षा की जिम्मेदारी राज्य एस.सी.ई.आर.टी. को सौंपी गई है।