[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा में भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही HSSC के 25,000 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. यह भर्ती पिछले लंबे समय से अटकी हुई थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. ऐसे में अब हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का आग्रह है कि जल्द ही अगला CET आयोजित करवाया जाए और उन्हें भी नौकरी दी जाए. हरियाणा सरकार पिछले कुछ समय से 25,000 नई भर्तियों का बहुत गुणगान कर चुकी है.
सरकारी भर्तियां करने का खूब हुआ प्रचार
गलियारे में भी चर्चा हो रही है कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में सरकारी भर्तियां मेरिट मिशन पर करने का जबर्दस्त प्रचार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के इस भर्ती अभियान की बहुत तारीफ कर चुके हैं. भाजपा ने चुनाव प्रचार में इसे बड़ा मुद्दा बनाकर पेश किया था. कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों ने ऐसे बयान दिए, जिससे यह मैसेज गया कि यदि कांग्रेस की सरकार आ गई तो मेरिट मिशन के बजाए सिफारिश आधार पर भर्तियां होंगी.
इसका खामियाजा भी कांग्रेस को भुगतना पड़ा और चुनाव के दौरान कांग्रेस हार गई. भाजपा ने कांग्रेस के इन उम्मीदवारों को हाथों- हाथ लपक लिया और इसे लेकर खूब प्रचार किया. साथ में यह भी प्रचार किया कि भाजपा सरकार तो 25,000 भर्तियों का रिजल्ट निकालना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने ही चुनाव आयोग में शिकायत की और रिजल्ट पर रोक लगवा दी. इस प्रचार का भाजपा को काफ़ी लाभ मिला. मुख्यमंत्री की तरफ से यह वादा भी किया गया था कि वह शपथ बाद में लेंगे पहले भर्तियों का रिजल्ट जारी करेंगे.
जल्द जारी हो अगली CET परीक्षा का शेड्यूल
शपथ के साथ ही इन भर्तियों का परिणाम जारी हुआ और इसे लेकर भी खूब प्रचार किया गया कि भाजपा जो कहती है वो करती है. अब कहा जा रहा है कि भर्तियां करना सरकार का अहम काम है. सरकारी पद खाली न रहें, उन पर भर्तियां होती रहें, इसे निर्बाध रूप से जारी रखना चाहिए. लाखों युवा सरकार की तरफ देख रहे हैं कि अगली भर्तियों के लिए जल्द- से- जल्द शेड्यूल जारी हो, जैसा कि संकल्प पत्र में वादा किया गया था. इसके लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में संशोधन की जरूरत नज़र आ रही है.
आयोग ने नहीं भेजी हैं संशोधन के लिए टिप्पणी
जब तक संशोधन नहीं होगा तब तक टेस्ट नहीं होगा. जब तक टेस्ट नहीं होगा तब तक भर्तियों की आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. सीईटी में संशोधन करने के लिए मुख्य सचिव ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 23 अक्तूबर को पत्र भेजकर टिप्पणी भेजने के लिए कहा था, पर आयोग ने 03 नवंबर तक ये टिप्पणियां नहीं भेजी है. ऐसे में युवाओं का आग्रह है कि सरकार सीईटी में जल्द- से- जल्द संशोधन कर संकल्प पत्र में किए गए संकल्प मुताबिक 2 लाख भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करे, ताकि अन्य युवाओं को भी सरकारी नौकरी का अवसर मिल पाए.