[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा अगली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में राज्य सरकार की तरफ से 25,000 पदों का परिणाम जारी किया गया है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अगले सीईटी के आयोजन की तैयारी में जुट चुका है. लगातार इससे संबंधित खबरें सामने आ रहे हैं. HSSC द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जल्द ही करवाया जाएगा.
10 नवंबर से शुरू हो जाएंगे आवेदन
एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से खबर आ रही है कि आयोग इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके बाद 10 नवम्बर 2024 से आवेदन शुरू हो जायेंगे. जैसे ही परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा, उसमें फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तक सारी जानकारी प्रदान की जाएगी. राज्य में बहुत सारे युवा ऐसे हैं, जो CET परीक्षा न देने व क्वालीफाई नहीं होने के कारण HSSC की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे थे. HSSC की तरफ से निकाली जा रही भर्तियों में वही युवा ही भाग ले सकते हैं, जिनका CET क्वालीफाई है.
जनवरी की शुरुआत में होगी परीक्षा
अन्य युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले ही बाहर हो जाते हैं. ऐसे में जो युवा CET क्वालीफाई नहीं हैं, वे CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. HSSC की तरफ से अब सबसे पहले CET परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जो 5- 7 नवंबर के बीच में जारी होने की संभावना दिख रही है.
10 नवंबर से CET परीक्षा के लिए युवा फार्म भर पाएंगे. वहीं, दिसंबर के लास्ट व जनवरी की शुरूआत में CET की परीक्षा हो सकती है. इसके बाद, जो युवा CET परीक्षा में पास होंगे, वे HSSC द्वारा की जाने वाली भर्तियों में आवेदन करके शामिल हो सकेंगे.
3 साल के लिए वैलिड होगा स्कोर
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में कहा था कि CET को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. यह प्रपोजल सरकार के पास भेजा जाएगा. इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि CET को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में कराया जाए. सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी.
आयोग की तरफ से तैयारी की जा रही है कि यह परीक्षा हर साल आयोजित होगी. CET स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा. ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार के परीक्षा में कम अंक बन रहे हैं तो वह अगले साल यह परीक्षा देकर अपना स्कोर फिर से सुधार सकता है.
नहीं मिलेंगे सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक
पिछली बार यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित करवाई गई थी अबकी बार परीक्षा एजेंसी का भी निर्धारण किया जाना है. अबकी बार CET में सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक नहीं होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में आए अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से ही होगा. CET परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद आयोग परीक्षा की तैयारी में लग गया है.