Saturday , December 14 2024

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की ‘आप’ ने की निंदा

[ad_1]

कहा – भारत सरकार कनाडा से इस घटना पर बात करे

आप मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा – पूरा पंजाब स्तब्ध है, पंजाब सेक्युलर राज्य है, धार्मिक आधार पर हिंसा यहां की संस्कृति नहीं

खबर खास, चंडीगढ़ :

कनाडा के ब्रैंपटन में खलिस्तानी संगठन के लोगों द्वारा हिंदू मंदिर पर किए हमले की आम आदमी पार्टी (आप) ने सख्त निंदा की है। आप नेता और पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पूरा पंजाब इस घटना से स्तब्ध है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सेक्युलर राज्य है। धार्मिक आधार पर हिंसा यहां की संस्कृति नहीं है। 1980-90 के आतंकवाद के काले दौर में भी यहां धर्म के आधार पर हिंसा नहीं हुई। पंजाब में हिंदू और सिख परिवार की तरह रहते हैं। सभी लोग शुरू से मिलजुल कर रहते आए हैं। हिंसा करने वाले लोगों को यह बात समझनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंजाब आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। इस घटना से पंजाब के हर समुदाय के लोग नाराज हैं। हम इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने भारत सरकार से कनाडा सरकार से सामने इस मुद्दे को उठाने की अपील की और कहा कि दोबारा इस तरह की घटना न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

The post कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की ‘आप’ ने की निंदा first appeared on Khabar Khaas.