Friday , December 13 2024

हरियाणा में हवाओं से बदला मौसम का मिजाज, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा समां; पढ़ें ताज़ा Weather Update


चंडीगढ़ | मॉनसून सीजन बीत जाने के बाद से ही हरियाणा में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया. सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, दिन के समय गर्मी का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो बीता अक्टूबर का महीना पिछले 123 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के होमगार्ड विभाग के वेतन घोटाले में आया नया मोड़, अब पूरे प्रदेश में होगा ऑडिट

Sardi Cold Weather 1

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आज 3 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड द्वारा मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया कि आमतौर पर 7 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान हल्की गति से उतरी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इन सबके प्रभाव के चलते राज्य में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े –  Mausam Update: अक्टूबर के महीने में टूटा गर्मी का 123 साल पुराना रिकॉर्ड, नवंबर को लेकर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

दिवाली के बावजूद मिली प्रदूषण से राहत

आने वाले कुछ समय में पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ने का असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिलेगा. हालांकि मौसम विभाग द्वारा पहले ही बताया जा चुका है कि अबकी बार नवंबर में भी ज्यादा ठंड नहीं होगी.

वहीं, दूसरी तरफ वायु प्रदूषण का दंश झेल रहे हरियाणा प्रदेश को दिवाली के बावजूद राहत मिलती नजर आई. ज्यादातर जिलों में AQI 300 के आसपास दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान कम होने से हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी. इससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा। 4 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!