Saturday , December 14 2024

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव, सोमवार से लागू होगी नई टाइमिंग


चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर पंजाब एंड हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से एक जरूरी खबर सामने आई है. सर्द मौसम के आगमन को देखते हुए शहर के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यूटी शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (School Timings) के लिए शीतकालीन समय सारिणी जारी की गई है.

यह भी पढ़े –  कैसा रहा ‘देसा म देस’ हरियाणा का बचपन से अब तक का सफर, जानें कैसे आया अस्तित्व में

school 3

सोमवार से शुरू होगी नई टाइमिंग

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार सोमवार से सिंगल शिफ्ट के स्कूलों के सभी कक्षाओं के लिए स्टाफ का समय सुबह 8:10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और विद्यार्थियों का समय सुबह 8:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक रहेगा.

डबल शिफ्ट के स्कूलों में कक्षा छठी और ऊपर के कक्षाओं के लिए सुबह की शिफ्ट में स्टाफ का समय सुबह 7:50 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक और विद्यार्थियों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 नवंबर तक रहेगा साफ; दिवाली के बावजूद मिली प्रदूषण से राहत

31 मार्च तक लागू रहेगी नई टाइमिंग

कक्षा 1 से 5 वीं तक शाम की शिफ्ट में स्टाफ का समय सुबह 10:50 बजे से शाम 5:10 बजे तक और विद्यार्थियों का समय दोपहर 12:45 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस आदेश को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को अनुपालन के लिए भेजा गया है. यह नया समय 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!