Saturday , December 14 2024

दिसंबर में HSSC CET परीक्षा कराने को लेकर चल रहा मंथन, जल्द शुरू होंगे आवेदन


चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D की सरकारी भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) अनिवार्य किया गया है. सरकार की तरफ से अभी तक ग्रुप C और D के लिए एक- एक CET आयोजित हो चुका है. इसके आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी भी मिल चुकी है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से अगला सीईटी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जोरों- शोरों से तैयारी चल रही है.

Haryana CET HSSC CET

दिसंबर में परीक्षा आयोजित करने पर विचार

CET परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने को लेकर आयोग द्वारा विचार मंथन किया जा रहा है. नवंबर महीना शुरू हो चुका है. इस महीने की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी होने की ज्यादा संभावनाएं बन रही है. सीईटी 3 साल के लिए मान्य होगा. कहा जा रहा है कि 4 गुना फफार्मूले पर भी चर्चा चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 नवंबर 2024 तक हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही, सीईटी हरियाणा परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन हो जायेंगे.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव, सोमवार से लागू होगी नई टाइमिंग

आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर पाएंगे आवेदन

सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए आवेदकों को एचएसएससी वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा. हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार और आयोग में पत्राचार शुरू हो चुका है. यदि आप 10वीं पास हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच है तो आप हरियाणा सीईटी एग्जाम डेट 2024 में भाग ले सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी.

यह भी पढ़े –  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड में आई कंसलटेंट के पदों पर भर्ती, इस तरह होगा सिलेक्शन

आयोग सरकार को भेज सकता है फाइनल प्रस्ताव

हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है. बीजेपी की सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी कर नौकरी दी गई है. अब सीईटी परीक्षा के लिए अगले हफ्ते आयोग सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर कार्यक्रम के बारे में घोषणा की जा सकती है. यदि नोटिफिकेशन नवंबर में आता है, तो इसके बाद फॉर्म भरे जाएंगे और फिर दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा भी कराई जा सकती है. हालांकि, इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा 1 दिन में हो होगी या अलग अलग दिनों में आयोजित होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बीते 4 सालों से सबसे सूखा रहा अक्टूबर का महीना, हुई महज 0.5 एमएम बारिश; 20 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

CET के लिए तैयार किया जा रहा प्रपोजल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. यह प्रपोजल सरकार के पास भेजा जाएगा. इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि सीईटी को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में कराया जाए. सरकार की आज्ञा मिलने के बाद तारीख तय की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!