Friday , December 13 2024

अखिलेश की पार्टी के नये पोस्टर से बवाल, ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे’

image

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टरवॉर जारी है. इसमें अब एक नये पोस्टर की एंट्री हुई. इसके जरिये सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे”, “PDA जोड़ेगी और जीतेगी”. यह लखनऊ के सपा कार्यालय के बाहर शनिवार को लगाया गया. इसकी वजह से एक बार फिर यूपी की सियासी गलियारों में पोस्टर वार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं. चुनावी घमासान के बीच पोस्टरवॉर जारी है. अब शनिवार को लखनऊ सपा दफ्तर के ठीक सामने महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने पोस्टर लगाया है. जिसमें अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी लगातार पोस्टर वॉर के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला बोल रही है.

गौरतलब है कि, इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाया गया था. जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था. इसमें लिखा था- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में नारा देते रहे हैं- कटेंगे तो बंटेंगे. सपा नेता अमित चौबे को फरेंदा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी के नारे का पलटवार किया है. जिसके जरिये कहा गया कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा.