[ad_1]
चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों में कड़ा मुकाबला देने और विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर अब नगर निगम चुनावों पर है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम चुनावों की घोषणा होने से पहले ही पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावों की तैयारियों में लग गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) भी संकेत दे चुके हैं कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में चुनाव संपन्न करवाए जा सकते हैं. खुद मुख्यमंत्री इन चुनावों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं.
नए चेहरों पर पार्टी कर सकती है भरोसा
ऐसे माना जा रहा है कि पार्टी द्वारा शहरी निकायों के चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे पार्षदों की भी लिस्ट तैयार हो रही है, जिन्होंने गत विस चुनावों में पार्टी विरोधी काम किया था. उनके टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.
प्रदेश में 11 नगर निगम, 55 नगर पालिकाओं और 23 नगर परिषद में चुनाव संपन्न होने हैं. 11 नगर निगमों में से 10 पर चुनाव होने हैं. पानीपत, करनाल, रोहतक, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में कार्यकाल पूरा हो चुका है, जबकि पंचकूला का कार्यकाल जनवरी 2026 को समाप्त हो जाएगा.
जल्दी होंगे निकाय चुनाव
राज्य चुनाव आयोग द्वारा मई 2024 में प्रदेश सरकार के सचिव को निकाय चुनावों को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन विस चुनावों के कारण सहमति नहीं बन पाई. अब जबकि नई सरकार का गठन भी हो चुका है. ऐसे में अनुमान हैं कि जल्दी ही निकाय चुनाव भी करवाए जा सकते हैं. इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बता चुके हैं कि सरकार द्वारा निकाय चुनावों की योजना तैयार की जा रही है. निर्धारित समय पर चुनावों का आयोजन करवाया जाएगा.