Saturday , December 14 2024

हरियाणा में बीते 4 सालों से सबसे सूखा रहा अक्टूबर का महीना, हुई महज 0.5 एमएम बारिश; 20 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम


चंडीगढ़ | मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर का महीना बीते 4 सालों में सबसे ज्यादा सूखा रहा. अबकी बार सामान्य के मुकाबले 95% कम बरसात हुई. आमतौर पर इस अवधि में जहां 9.6 एमएम तक बरसात होती थी, अबकि बार महज 0.5 एमएम बरसात हुई. इससे तापमान पर भी असर देखने को मिल रहा है. बीते 13 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब रात का तापमान सर्वाधिक दर्ज किया गया. अंबाला जिले में रात का औसतन तापमान 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

weather 1

इस वजह से सूखा बीता अक्टूबर का महीना

साल 2023 में अक्टूबर के महीने में औसतन 10 एमएम बरसात हुई. वहीं, 2022 में 35.9 एमएम, 2021 में 25.1 एमएम बरसात दर्ज की गई. साल 2020 के दौरान अक्टूबर का महीना बिना बरसात के ही बीता था. इस विषय में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अक्टूबर और नवंबर के महीने में कम बरसात होती है, लेकिन अबकि बार पश्चिमी विक्षोभ ऊपर से ही निकल गए. इससे पूरा अक्टूबर का महीना ही सूखा बीता. इसके अलावा, एंटी साइक्लोन की गतिविधियां निष्क्रिय रहने से भी बरसात नहीं हो पाई.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 नवंबर तक रहेगा साफ; दिवाली के बावजूद मिली प्रदूषण से राहत

20 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

अक्टूबर के महीने में करनाल जिले में औसतन न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतना ही तापमान साल 2013 में रिकॉर्ड किया गया था. बात करें अगर हिसार जिले की तो यहाँ का औसतन न्यूनतम तापमान 18.7 दर्ज किया गया. इससे पहले साल 2016 में इतना ही तापमान रिकार्ड किया गया था.

यह भी पढ़े –  हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए फिर से खुले आवेदन, हाल में UGC NET पास करने वालों को मिला मौका

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि आने वाले 20 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि, इस महीने के आखिरी दिनों में तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!