Friday , December 13 2024

पंजाब के मशहूर खिलाड़ी की मौ+त, खेल जगत में शोक की लहर…

दिवाली की रात पायल नजदीक भयानक सड़क हादसे में एक फुटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ ​​रिंकू (28) पुत्र दरबारा सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, पायल, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी जतिंदर सिंह उर्फ ​​रिंकू, जो कि मंडी गोबिंदगढ़ में वेल्डिंग का काम करता था,  देर शाम मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह पायल-बीजा मार्ग पर माजरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मौके पर एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल भेजकर उसकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।यय