Thursday , November 14 2024

हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम स्थिर बना हुआ है. सुबह और शाम को हल्की ठंड और दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है. लोगों ने घरों में कूलर, पंखे व एसी चलाने बंद कर दिए हैं. हालांकि, दोपहर के समय सूरज देवता अपने तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं. लोगों को दिन में गर्मियों वाले दिन याद आ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान बताया गया है.

badal cloud

आगे ऐसा रहेगा मौसम

आज प्रदेश का न्यूनतम तापमान 22.05 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.56 डिग्री तक रहने के आसार बताए गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज आसमान साफ रहने की संभावना बनी हुई है. कल 31 अक्टूबर को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 22.83 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 2 नवंबर को दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.83 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना बनी हुई है.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में 4 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान बरसात की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.

इन 10 शहरों में प्रदूषण से बिगड़े हालात

वर्तमान परिवेश में प्रदेश के ज्यादातर जिलों की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. 10 शहर ऐसे हैं, जहां AQI 500 को पार कर चुका है. इनमें अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद, रोहतक, पंचकूला, यमुनानगर, हिसार और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. वहीं, हिसार और कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हुए हैं. यहाँ पीएम 2.5 और PM 10- 500 को पार कर चुका है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसे माहौल में घर से निकलना इंसान के स्वास्थ्य के लिए गंभीर साबित हो सकता है.