Thursday , November 14 2024

धरा से लेकर नभ तक फैली रामनगरी की आभा, लाखों दीप मालिकाओं से जगमग हुए सरयू घाट

image

अयोध्या. रामनगरी में 500 वर्षों बाद बालक राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद से अयोध्यावासी खुशी से सराबोर हैं. नव्य मंदिर में उनकी पहली दिवाली पर 25 लाख दीपों के एक साथ जलने का कीर्तिमान बनने जा रहा है.

शुरू हुआ लेजर और लाइट शो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता घाट, साउंड-लाइट शो के ज़रिए रामलीला का वर्णन किया जा रहा है.

सीएम योगी ने सरयू घाट पर की आरती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित करने के बाद सरयू घाट पर पहुंचे. जहां उन्होंने सरयू घाट पर आरती की.