Tuesday , November 12 2024

हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएगी इतनी धनराशि

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत नियुक्त कर्मचारियों के लिए दिवाली पर्व पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूबे की नायब सैनी सरकार ने इन कर्मचारियों को दिवाली पर्व के अवसर पर 1,100 रूपए टोकन गिफ्ट देने का फैसला लिया है.

Nayab Singh Saini

सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा

प्रदेश सरकार ने इस संबंध में सभी डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग इन्फोर्समेंट ऑफिसर और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को पत्र लिखा है. इसमें कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रुप में 1,100 रूपए की धनराशि देने की बात कही गई है. यह राशि इन कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.

हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी (DDO) को निर्देश दिए हैं कि HKRNL कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर 1100 रुपए गिफ्ट के रूप में दिए जाएं. हालांकि, अस्थायी कर्मचारियों को ये लाभ नहीं मिलेगा.