Tuesday , November 12 2024

हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा: 1085 पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम सैनी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


चंडीगढ़ | दिवाली से पहले हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने कर्मचारी वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि सरकार ने होम्योपैथी एवं यूनानी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नवसृजित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 1085 पदों में से 204 पदों को पुनः नामित करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें 120 पद होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी व 84 यूनानी चिकित्सा अधिकारी के होंगे.

यह भी पढ़े –  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

Primary Health Center PHC Hospital

सीएम नायब सिंह सैनी ने इसको लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सभी पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों में 1000 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे, इन निर्देशों का अनुपालन करते हुए आयुष विभाग में 1085 पद सृजित किए गए.

पहले चरण में, 557 एएमओ की तैनाती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती के लिए अनुरोध भेजा जा चुका है. इसमें 419 पीएचसी और 138 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, दूसरे चरण में आयुष सेवाओं के व्यापक उपयोग के लिए एएमओ, एचएमओ और यूएमओ सहित शेष 528 पदों को भरने का प्रस्ताव है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बिजली कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस, 1 नवंबर से पहले मिलेगी राशि

इस उद्देश्य के लिए 120 पदों को होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और 84 पदों को यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रूप में पुनः नामित करने की जरूरत है. पिछले कुछ समय में हरियाणा में सीएचसी और पीएचसी सहित सभी सुविधाओं से औसतन होम्योपैथिक ओपीडी में लगभग 35-40 रोगी आते हैं. लगातार बढ़ रही ओपीडी के आधार पर ही यह फैसला लिया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!