[ad_1]
चंडीगढ़ | पिछले 3- 4 सालों से CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के लगभग 24,000 पदों का परिणाम जारी किया गया. यह भर्ती पिछले सीईटी के आधार पर पूरी की गई है. अब आयोग अगले सीईटी के आयोजन में जुट चुका है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि अगली संयुक्त पात्रता परीक्षा 31 दिसंबर से पहले पहले आयोजित करवाई जानी अनिवार्य है.
दिसंबर में आयोजित होगा CET
ऐसे में अब इस परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर में आयोजित होगा. प्रदेश सरकार की तरफ से इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को पत्र लिखा गया है. पत्र मिलने के बाद आयोग ने सीईटी की तैयारी तेज़ कर दी है. सीईटी में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. इसके लिए प्रदेश में सेंटर भी बनाने होंगे.
नहीं मिलेंगे सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक
आयोग जल्द ही उन केंद्रों को लेकर बैठक का आयोजन करेगा जिन स्कूलों, कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में सीईटी कराया जा सकता है. यही नहीं सभी डीसी व एसपी के साथ भी आयोग की बैठक होंगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारी हो पाये. पहले की सरकारी भर्तियों में सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक दिए जाते थे मगर अबकी बार सीईटी में सामाजिक आर्थिक आधार के पांच अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा. सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को ही सेलेक्ट किया जाएगा.
सरकार से अनुमति मिलने के बाद तय होगी परीक्षा की तारीख
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग की तरफ से सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. यह प्रपोजल सरकार के पास भेजा जाएगा, इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि सीईटी को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिन में आयोजित किया जाए. सरकार से आज्ञा मिलने के बाद ही तारीख तय की जाएगी. चेयरमैन के मुताबिक, सीईटी तीन साल के लिए होगा. आयोग की तरफ से तैयारी की जा रही है कि इसे हर साल आयोजित करवाया जाए. यदि किसी का स्कोर कम है तो वो अगले साल इसमें सुधार कर पाये.
पिछली बार NTA ने ली थी परीक्षा
उसके अधिकतम अंक के स्कोर को वेलिड माना जाएगा. यही नहीं अभी तक सीईटी को लेकर एजेंसी भी तय की जानी है. पिछली बार यह एनटीए की तरफ से कराया गया था. पिछली बार 12 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, इनमें से करीब साढे आठ लाख परीक्षा में पास हुए व इनमें से साढ़े 3 लाख उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था.
2 लाख पदों पर होंगी पक्की भर्ती
प्रदेश सरकार जल्द ही सभी विभागों, बोडों और कारपोरेशन को पत्र लिखकर उनके यहां खाली पदों का ब्योरा मांगेगी. यह प्रक्रिया पहले भी होती रही है. जितने भी खाली पदों की जानकारी आएगी, उसी के अनुसार अगली भर्ती की जाएगी. भाजपा ने सत्ता में आने से पहले राज्य में दो लाख पदों पर भर्ती करने का वादा किया था. अब हरियाणा में बीजेपी सरकार बन चुकी है इसलिए इसी अनुसार अब पक्की भर्तियों की जाएंगी.