Thursday , November 14 2024

Diwali से पहले पंजाब में बड़ा हादसा

दीनानगर से बहरामपुर रोड पर स्थित गांव रामपुर के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने कहर बरसाते हुए 2 महिलाओं सहित एक छोटी लड़की को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक छोटी बच्ची गंभीर रुप से घायल होने की खबर मिली है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख बहरामपुर ओंकार सिंह ने बताया कि दीनानगर की तरफ से एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी पी.बी. 35 एजे 9000  तेज रफ्तार से आ रही थी। जब वह रामपुर के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान गांव के बाहर मेन रोड पर दीनानगर की एक महिला अपनी निजी स्कूल में पढ़ने वाली पोती के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रही थी को क्रेटा कार ने चपेट में ले लिया। वहीं इसी गाड़ी ने आगे जाकर स्कूटी सवार निजी स्कूल की टीचर को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल है। इसके साथ ही क्रेटा कार पलटियां खाते हुए सड़क किनारे बनी दुकान में जा टकराई।      

इसके बाद गाड़ी सवार मौके से फरार होने में सफल हो गया। इसके बाद संबंध में बहरामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान कृष्णा देवी (72) पत्नी सोहन सिंह निवासी रामपुर और सुधा शर्मा निवासी इसेपुर के रुप में बताई गई है। गंभीर रुप से घायल छोटी लड़की आरबी (8) निवासी रामपुर को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ची करवाया गया है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा गाड़ी सवार की तलाश की जा रही है। थाना प्रमुख ने बताया कि जो गाड़ी से कागज मिले हैं उससे चालक पठानकोट का रहने वाला लग रहा है। अभी कर जांच की जा रही है और इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर पाई जा रही है।