Wednesday , March 26 2025

HSSC क्लर्क भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, नवचयनित लिपिकों को पसंद से मिलेंगे स्कूल


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  की तरफ से हाल ही में ग्रुप C और D के 24,000 पदों का परिणाम जारी किया गया है. इन पदों में क्लर्क के पद भी शामिल थे. आयोग की तरफ से लगभग 6,000 पदों पर क्लर्को की भर्ती की गई है, लेकिन ये नवचयनित लिपिक अपने विभागों से ख़ुश नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि HSSC ने विभाग के अंग्रेजी अल्फाबेट और उम्मीदवार की मेरिट के अनुसार विभाग आवंटित कर दिए है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें पूरी न्यूज़

HSSC

घर से काफी दूर जाकर करनी पड़ रही नौकरी

यह काम आयोग का नहीं था, बल्कि हरियाणा सरकार का था. चूंकि विभाग आवंटित हो चुके हैं, इससे चयनित लिपिकों को 200- 200 किलोमीटर दूर अपने घर से ज्वाइन करना पड़ा है. ऐसे में इन्होंने आग्रह किया है कि क्लर्क पदों के चयनित उम्मीदवारों को मेरिट अनुसार पोर्टल पर उनकी इच्छा मांगने के बाद विभाग दोबारा आवंटित किए जाएं.

कुछ उम्मीदवारों ने वेटिंग लिस्ट जारी करने का भी आग्रह किया है. इस भर्ती में बहुत सारे ऐसी उम्मीदवार है, जिनके कटऑफ के बराबर अंक है. ऐसे में यह उम्मीदवार आगरा कर रहे हैं कि वेटिंग लिस्ट भी जल्दी जारी की जाए, ताकि उन्हें भी नौकरी का मौका मिल पाए.

यह भी पढ़े –  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर मांगी जाएगी प्राथमिकताएं

हरियाणा में शिक्षा विभाग में नवचयनित लिपिकों को अपनी पसंद के स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी. इसके लिए सभी 1,178 लिपिकों से ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर प्राथमिकताएं मांगी जा चुकी है. नियुक्ति के लिए मेरिट में विवाहितों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.

वहीं, सेल्फ अप्रेजल नहीं कर पाए सहायक प्राध्यापकों को सरकार ने 10 नवंबर तक का वक़्त दिया है. प्रिंसिपल का पद खाली होने पर सहायक प्राध्यापकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट निदेशालय से लिखी जाएगी. प्राचार्य रिटायर हो चुके हैं, तो कार्यवाहक प्राचार्य को रिपोर्ट में सत्यनिष्ठा का खाना महाविद्यालय के ऑफिस रिकार्ड के आधार पर भरना होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!