Thursday , November 14 2024

अयोध्या फ्लाइट में बम की सूचना, लखनऊ में मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी

image

लखनऊ. रामनगरी अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आकासा एयरलाइंस में बम होने की धमकी मिली है. जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी के साथ लखनऊ में कई होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपये) की मांग की है. ये धमकी होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री और होटल मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को मिली है.

एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर

जिस फ्लाइट में बम की धमकी मिली है, वह बेंगलुरु से अयोध्या आ रही है. यहां एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया है. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों समेत पूरा स्टाफ पूरी तरह अलर्ट है. लैंड करने के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही जांच की जाएगी.

10 होटलों को उड़ाने की धमकी

शहर के कुल 10 होटलों को ये धमकीभरा मेल आया है. इनमें होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलवेट का नाम शामिल है. होटल संचालकों ने धमकी की सूचना पुलिस को दे दी है. धमकी देने वाले ने मेल में लिखा, 'होटल के ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में बम छिपाए गए हैं. मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा और हर तरफ खून फैल जाएगा.