Tuesday , November 12 2024

रेल न्यूज: प्रयागराज और नैनी में कई नॉन स्टॉप ट्रेनों का होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

image

प्रयागराज. महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन और नैनी से गुजरने वाली कई नॉन स्टॉप ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया है। यह व्यवस्था 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी। इस दौरान 68 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, भरतकूप, शिवरामपुर स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे अफसरों का कहना है कि महाकुंभ के दौरान बहुत से लोग प्रयागराज से चित्रकूट भी जाएंगे।
इसी वजह से कई ट्रेनों का ठहराव भरतकूप और शिवरामपुर स्टेशन पर भी किया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसी तरह नैनी में गोदान एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा, नौतनवा दुर्ग, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ, कामायनी एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस रुकेगी।

इसके अलावा कानपुर इंटरसिटी, रीवा एक्सप्रेस, श्रद्धासेतु एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, मऊ-लोकमान्य तिलक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस का दोनों ओर से ठहराव होगा। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी भरतकूप और शिवरामपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। उक्त अवधि में संबंधित रेलवे स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव होगा।