Monday , April 21 2025

हरियाणा में बेघर लोगों के घर का सपना पूरा करेगी सरकार, इस योजना के तहत मिलेगी आर्थिक मदद

चंडीगढ़ | हरियाणा की नई BJP सरकार ने त्यौहारी सीजन पर गरीब परिवारों को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है. बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख बेघर लोगों को सस्ते मकान और प्लॉट दिए जाएंगे. इस योजना में प्रदेश की सभी 88 नगर पालिका क्षेत्रों में लोगों को मकान दिए जाएंगे. सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों के खुद के घर का सपना साकार हो सकेगा.

house home

योजना के लिए शर्तें

  • इस योजना का लाभ उठाने वाले हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए. दूसरे राज्यों के आवेदनकर्ता को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रूपए तक होनी चाहिए.
  • सरकार की इस योजना के तहत, जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है या वे कच्चे मकान में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. उन्हें कम कीमतों पर मकान या प्लॉट खरीदने का मौका मिल सकेगा.
  • प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थियों को 30 गज तक के प्लॉट के लिए 1.20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले हरियाणा सरकार की आधिकारिक haryana.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • यहां आप अपना एक अकाउंट बनाएं और इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • वहीं, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, अगर आपको आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी परेशानी को दूर सकते हैं.
  • सरकार की ओर से जारी किए गए नंबर पर फोन कर मदद ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!