Thursday , November 14 2024

आप ने चारों सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को प्रत्याशी

पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल में उपचुनाव हो रहे हैं। 13 नंवबर को मतदान होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने चारों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से इशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।