Thursday , November 14 2024

हरियाणा में 25 हजार पदों का परिणाम आज या कल हो सकता है जारी, HSSC ने पूरी की सारी तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें 25 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर है. युवाओं द्वारा लगातार रिजल्ट की परीक्षा की जा रही है, पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, युवाओं के लिए बडी खुशखबरी है. युवाओं को कभी भी रिजल्ट का तोहफा मिल सकता है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

कभी भी जारी हो सकता है परिणाम

बता दें कि विभिन्न कैटेगरी के पदों का रिजल्ट किसी भी समय घोषित हो सकता है. हरियाणा कर्मचारी आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. संभव है कि ग्रुप- सी व डी के उम्मीदवारों को विभाग और बोर्डो में ज्वाइनिंग दी जाएगी. मुख्य सचिव ने पहले ही यह पत्र जारी कर दिया था कि 2 महीने में मेडिकल व 3 महीने में चरित्र प्रमाण पत्र जमा किया जा सकेगा.

भर्ती के लिए लगातार किया जा रहा काम

इससे पहले पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार पद ज्वाइन कर लेंगे. अगर किसी तरह की गलत जानकारी देकर पदों पर ज्वाइनिंग की गई, तो उम्मीदवार को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा. विभागों से भर्ती के लिए खाली सीटों की जानकारी भेजी गई थी, जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती की तैयारी को लेकर लगातार कार्य किया है.

कल पंचकूला में होना है शपथ ग्रहण समारोह

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से ऐलान किया गया था कि वह शपथ बाद में लेंगे. इससे पहले 25,000 युवाओं को जॉइनिंग देंगे. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आ चुकी है. 17 तारीख यानी कल पंचकूला में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. कहा जा रहा था कि सभी चयनित युवाओं को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा, पर अभी तक आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

चुनाव से पहले भी आयोग द्वारा इलेक्शन कमीशन से रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति मांगी गई थी, पर उस वक्त चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी थी. 8 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसके बाद युवाओं द्वारा लगातार परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. लगातार खबरें आ रही है कि आयोग रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है पर अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.