Thursday , November 14 2024

लुधियाना में गैस लीक से बड़ा हादसा, मची हाहाकार

पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गैस लिक होने से आग भड़क गई और  7 लोग झुलस गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

जानकारी के अनुसार गैस माफिया का गढ़ बन चुके ग्यासपुरा इलाके में घरेलू गैस की पलटी करने के दौरान लगी भयानक आग में एक मासूम बच्ची सहित कुल 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है l हादसा मंगलवार दिन रात को हुआ जब सम्राट कॉलोनी में पडते एक किराए के वेहड़े में घरेलू गैस से छोटे सिलेंडर में गैस की पलटी मारी जा रही थी।

इस दौरान भड़की भयानक आग ने मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया l जिसमें एक 7 वर्षीय बच्ची शिवानी सहित महिलाए व अन्य लोग शामिल है, जिसमें एक महिला 80 फ़ीसदी तक जल गई है जबकि बच्ची शिवानी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है l