Tuesday , November 12 2024

हरियाणा रोडवेज से सफर करना हुआ महंगा, परिवहन विभाग ने इस रूट पर बढ़ाया किराया

हिसार | हरियाणा में यात्रियों को अब रोडवेज बस से सफर करने पर अपनी जेब को और अधिक ढीली करना होगा. त्योहारी सीजन पर रोडवेज विभाग ने हिसार से चंडीगढ़ रूट पर यात्री किराए में बढ़ोतरी कर आमजन को मंहगाई का एक और झटका दिया है. रोडवेज के इस फैसले से यात्रियों की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है.

Haryana Roadways Bus

हिसार- चंडीगढ़ रूट पर बढ़ा किराया

मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज विभाग ने हिसार से चंडीगढ़ रूट पर यात्री किराए में 10 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है. बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की ओर से टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी किए जाने पर हरियाणा परिवहन विभाग ने पंजाब से होकर गुजरने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है.

अब ये होगा नया किराया

पहले यात्री किराया 1 रूपया प्रति किलोमीटर था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.45 रूपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. अब हिसार से चंडीगढ़ के लिए 310 रूपए की जगह 320 रूपए की टिकट लगेगी. यानि यात्रियों पर 10 रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

बता दें कि हिसार से चंडीगढ़ के लिए प्रतिदिन 2 दर्जन से ज्यादा बसें संचालित होती है. चंडीगढ़ के लिए हिसार से पहली बस सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना होती है. हिसार डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद पंजाब रूट से संचालित होने वाली बसों में किराया बढ़ोतरी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!