Tuesday , November 12 2024

हरियाणा में दशहरे पर सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, मेडिकल क्लेम राशि में बढ़ोतरी का मिला तोहफा

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार ने त्योहारी सीजन पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने दशहरा पर्व के मौके पर कर्मचारियों की बीमा राशि को 30 लाख रूपए से बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया है. वहीं, कर्मचारियों का परमानेंट टर्म इंश्योरेंस भी दोगुना कर दिया है. इसे 2 लाख रूपए से बढ़ाकर 4 लाख रूपए किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में समाप्त हुई आदर्श आचार संहिता, इन चीजों से हटेगी पाबंदियां

Karamchari

सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज

वहीं, दुर्घटना बीमा और विकलांगता बीमा राशि 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी गई है. इसके साथ- साथ आंशिक विकलांगता कवर को बढ़ाकर 10 गुणा कर दिया गया है. कवर पहले 5 लाख का था, जिसे अब बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है.

लंबे समय से थी मांग

बता दें कि हरियाणा में कर्मचारी एसोसिएशन लंबे समय से मेडिकल क्लेम राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था. ऐसे में बीजेपी सरकार ने इस मांग को पूरा करते हुए कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को लेकर बड़ी खबर, कल जारी होगा 25 हजार पदों का परिणाम

सरकार से नाराज़ थे सरकारी कर्मचारी

गौरतलब है कि OPS समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सूबे के सरकारी कर्मचारी सरकार के खिलाफ लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. लोकसभा चुनावों की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी सरकारी कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!