चंडीगढ़ | हरियाणा में बदन झुलसा देने वाली गर्मी के बाद आने वाले बारिश के मौसम से कुछ राहत मिली थी. अब आम जनता के लिए फिर से परेशानियों का दौर शुरू हो गया. बरसात के बाद अब बढे हुई सब्जियों के दामों (Vegetable Price Hike) ने लोगों के लिए समस्या पैदा कर दी है. पिछले सप्ताह पहले तक जहाँ टमाटर ₹20 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा था, वहीं अब यह 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है.
सब्जियों के दामों में हुई 50 फीसदी बढ़ोतरी
इसके अलावा, प्याज, आलू, भिंडी, गोभी और बाकी सब्जियों के रेट में भी 50% तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. अब से पहले जहाँ रसोई घर का बजट कंट्रोल में था, लेकिन अब एकदम से सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते रसोई घर का बजट डगमगा गया है. दूसरे राज्यों में ज्यादा बरसात होने के चलते सब्जियों की आपूर्ति पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. हिमाचल, राजस्थान और महाराष्ट्र से जो सब्जियां आती थी, वह अब महंगी हो चुकी है. पिछले 15 दिनों से सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!