विधानसभा चुनावों से पहले ED की हरियाणा में बड़ी कार्रवाई, राव दान सिंह की 44 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ED द्वारा कांग्रेस के एक बड़े नेता पर कार्रवाई की गई है. दरअसल, ED द्वारा महेंद्रगढ़ इलाके के विधायक राव दान सिंह की 44 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया गया है. विधायक से जुड़ी कंपनियां मेसर्स सन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और ILD ग्रुप के खिलाफ ED ने यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में लगातार बारिश से लुढ़का पारा, आज भी इन दो जिलों में खराब रहेगा मौसम; पढ़ें आज की ताज़ा Weather Update

ED

जुलाई में भी ED ने की थी कार्यवाही

ED के अनुसार यह प्रॉपर्टी राजस्थान के जयपुर, रेवाड़ी और दिल्ली में स्थित है जिसमें कई फ्लैट और जमीन भी शामिल है. बताने की जुलाई के महीने में भी ED द्वारा राव दान सिंह के बेटे और उनके सहयोगी कंपनियों के द‍िल्‍ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और जमशेदपुर स्थित 16 जगह पर छापेमारी की प्रक्रिया में 1.42 करोड रुपए कैश, कुछ जरूरी दस्तावेज, अघोषित 32 फ्लैट और जमीनें मिली थी. उस समय ED ने दावा किया था कि इन कंपनियों और लोगों ने अपने खातों और बुक में हेराफेरी की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की कई सीटों पर फंसे पेच से टेंशन में कांग्रेस, RSS के सहारे गेम पलटने की तैयारी में जुटी बीजेपी

25 लोगो के खिलाफ की चार्जशीट दायर

हरियाणा में ही मेसर्स सन स्टार ओवरसीज कंपनी के खिलाफ भी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. लगभग 950 करोड रुपए से ज्यादा के बैंक लोन फर्जीवाडे का यह मामला बताया जा रहा है. इस मामले में सनस्टार ओवरसीज, उसके एक्स डायरेक्टर्स, रोहित अग्रवाल, मानिक अग्रवाल और सुमित अग्रवाल द्वारा कई कंपनियां बनाकर 9 बैंकों को धोखा दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!