Friday , October 4 2024

जुलाई में हुई भर्ती रैली का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, दस्तावेज कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द करें सेना कार्यालय में रिपोर्ट

रोहतक | सेना भर्ती कार्यालय द्वारा विभिन्न पदों के लिए हुई भर्ती रैली का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को आगामी दस्तावेजों की कार्रवाई के लिए जल्दी सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. इस भर्ती रैली का आयोजन जुलाई 2024 में हुआ था.

Indian Army

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हुई थी रैली आयोजित

सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने कहा कि जुलाई 2024 में हुई भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, सिपाही फार्मा एवं सैनिक नर्सिंग सहायक पदों के लिए भर्ती की गई थी. विभिन्न उम्मीदवारों ने इस भर्ती रैली में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बीते 24 घंटे में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, आज भी इन 13 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी

जल्द से जल्द सेना भर्ती कार्यालय में करें रिपोर्ट

भर्ती निदेशक ने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से आयोजित रैली की मेरिट सूची में आने वाले सभी उम्मीदवार दस्तावेजों के लिए जल्दी- से- जल्दी सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करें. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01262- 253431 एवं 268568 के अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!