Wednesday , March 26 2025

हरियाणा में गर्मी को लगेंगे ब्रेक, आज इन 5 जिलों में खराब रहेगा मौसम; छाएंगे बादल

चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते कुछ दिनों से बरसात न होने के चलते धीरे- धीरे तापमान में इजाफा होना शुरू हो चुका था. सितंबर के महीने में लोगों को जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पर 35 डिग्री से ऊपर चल रहा था. कल बुधवार को महेंद्रगढ़ में पारा 38 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार को कई जिलों में बरसात होने के चलते दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई. लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.

यह भी पढ़े –  Weather Updates: अभी इतने दिन बाकी बरसात का कोटा, मानसून की वापसी को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

barish

आज यहाँ होगी बरसात

इसी बीच आज गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा सूबे के 5 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में मौसम में बदलाव के आसार बताए गए हैं. इन जिलों में दिनभर बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ जीटी रोड बेल्ट के कुछ जिलों में भी बादलवाही के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार बताए गए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 5 अक्टूबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, श्रम विभाग ने जारी की अधिसूचना

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दिए जानकारी के अनुसार, मानसून ट्रफ के सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने तथा मानसूनी हवाओं की सक्रियता में कमी आने के चलते 29 सितंबर तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क़ रहेगा. इस दौरान उत्तरी जिलों पंचकूला, पूर्वी यमुनानगर, अंबाला, उत्तरी कुरुक्षेत्र, कैथल, उत्तरी जींद, उत्तरी फतेहाबाद, उत्तरी सिरसा में कुछ स्थानों पर की संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!