Wednesday , March 26 2025

हरियाणा विस चुनाव की गहमा- गहमी के बीच मोदी सरकार का बड़ा दांव, किसानों को दिल्ली बुलाकर इन मुद्दों पर हुई बातचीत

चंडीगढ़ | हरियाणा विस चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) की गहमा- गहमी के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई अन्य लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी है. मंगलवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तब तक किसानों से बातचीत करती रहेगी, जब तक मसलों का समाधान नहीं हो जाता.

pm modi

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है. हम किसानों के साथ सभी मुद्दों पर बैठकर बातचीत करेंगे और हर मसले का हल निकालने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से MSP को मजबूत करने के सुझाव मिले हैं. हम उनपर विचार करेंगे. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि हर मंगलवार को किसानों के साथ बैठक करेंगे और देशभर के किसानों से बातचीत की जाएगी.

यह भी पढ़े –  RAV Delhi Jobs: राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ दिल्ली में आई लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास

बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसे समय पर किसानों से बातचीत शुरू की है, जब शंभू बार्डर पर बड़ी संख्या में किसान 6 महीने से ज्यादा समय से डटे हुए हैं. ऐसी स्थिति में सरकार का बातचीत का प्रयास उन्हें साधने की कोशिश है. खासतौर पर हरियाणा विस चुनाव के बीच किसानों से बातचीत शुरू कर माहौल अनुकूल बनाने की कोशिश हो रही है, क्योंकि हरियाणा में किसान वर्ग के बीच बीजेपी को लेकर बड़ी नाराजगी है.

यह भी पढ़े –  मुफ्त में 100 गज प्लाट लेने का सुनहरा मौका, घर बनाने के लिए अलग से मिलेंगे 6 लाख; ऐसे करें आवेदन

पंजाब से सटे इलाकों में ऐसा माहौल देखा भी जा रहा है. ऐसी स्थिति में मोदी सरकार की किसानों से बातचीत विधानसभा चुनाव को साधने की रणनीति ज्यादा नजर आ रही है.

मिला आश्वासन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पंजाब- हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के प्रतिनिधि शामिल रहे. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि हमने MSP, पीएम किसान सम्मान- निधि और फसल बीमा योजना जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. फिलहाल, सरकार से इन मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन मिला है. इस बैठक में उन किसान संगठनों का कोई नेता नहीं पहुंचा, जो 200 दिन से ज्यादा शंभू बार्डर पर डटे हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!