बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है. कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय जगना में सरकारी भूमि पर बने 23 अवैध मकानों को ढहा दिया गया है. यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है.
ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए आरक्षित थी. लेकिन कई सालों से इस जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था और यहां मकान बना लिए थे. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आज इन मकानों को ढहा दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 50 सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं और उनके पास कोई वैकल्पिक आवास नहीं है. उन्हें पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया था. हालांकि प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था और यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे. हालांकि ग्रामीणों की ओर से कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ.