पंजाब में पंचायत चुनावों को लेकर आई बड़ी खबर

पंजाब में पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज राज्य में पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग आज बाद दोपहर प्रेस कांफ्रैंस करेगा। 

बता दें कि राज्य सरकार ने पंचायती चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें 20 अक्तूबर से पहले  चुनाव होने की बात कही गई है। पंचायत विभाग ने इस नोटिफिकेशन को पंजाब राज्य चुनाव आयोग के पास भेजा था और अब चुनाव आयोग इस आधार पर पंचायत चुनावों का शेड्यूल जारी करेगा।