हरियाणा में 5 अक्टूबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, श्रम विभाग ने जारी की अधिसूचना

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी जीत का दम भरते हुए चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. लगातार 2 टर्म से सत्ता पर काबिज बीजेपी तीसरी बार भी सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता वापसी का दम भर रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, 12वीं पास होने चाहिए उम्मीदवार

School Holidays

1 दिन की सरकारी छुट्टी

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर शॉप एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पेड हॉलिडे रहेगा. श्रम विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है, ताकि हरियाणा राज्य में पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

श्रम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉरपोरेशन व शिक्षण संस्थानों में पेड हॉलिडे रहेगा. इनके अलावा, सभी फैक्टरियों, निजी व्यावसायिक संस्थानों, दुकानों में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड अवकाश रहेगा, ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में फिर पकड़ा गर्मी ने जोर, 3 दिन से नहीं हुई बरसात; इस दिन से फिर एक्टिव होगा मानसून

उन्होंने पात्र मतदाताओं से 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए आह्वान किया. उन्होंने बताया कि जिले में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी, जो हरियाणा के पंजीकृत मतदाता हैं, पेड हॉलिडे के हकदार हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!