पंजाबियों को आज खास तोहफा देंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान…

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत की है। इसी श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 30 और आम आदमी क्लीनिक शुरू करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज बठिंडा में 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। यह राज्य स्तरीय आयोजन बठिंडा के गांव चाऊके में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे शुरू होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबियों को 30 नए आम आदमी क्लीनिक की सौगात देंगे।

आपको बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से अब तक राज्य में 842 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इनमें से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इन क्लीनिकों में निःशुल्क इलाज के साथ-साथ निःशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।