जालंधर पुलिस ने हथियार तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कमिश्नरेट पुलिस ने 2 सप्ताह चले ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से 18 अवैध पिस्तौले, 66 कारतूस और 1.1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। उक्त आरोपी पंजाब और हरियाणा हथियारों की तस्करी करते थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों को अलग-अलग जगह से काबू किया गया है।

गिरफ्तार किये गये तस्करों पर 38 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। थोड़ी देर में पुलिस द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी जिसमें पुलिस द्वारा सारे विवरण सांझे किए जाएंगे।