Friday , October 4 2024

नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की बढ़ी तिथि, अब 23 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़ | नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से सेशन 2025- 26 में छठी क्लास में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर थी, जो अब बढ़कर 23 सितंबर हो चुकी है. अब उम्मीदवार 23 सितंबर तक navodaya.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध हैं.

JNV Jawahar Navodaya Vidyalaya

देशभर के 653 स्कूलों में मिलेगा दाखिला

आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम में हासिल अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. चंडीगढ़ और मोहाली में एक- एक स्कूल सहित देशभर के 653 स्कूलों में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा. हर जिले के कम- से- कम 75 प्रतिशत स्थान रूरल एरिया से चुने गए आवेदकों द्वारा, जबकि शेष स्थान जिले के अर्बन एरिया से चुने गए एप्लिकेंट्स द्वारा भरे जाएंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए स्थान का रिजर्वेशन संबंधित जिले की जनसंख्या के रेश्यो में दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  साल में 2 बार होगी CBSE की परीक्षाएं? इस दिन होगी डेट शीट जारी; आ गई ये जानकारी

एग्जाम के लिए सिर्फ 1 बार करना होगा आवेदन

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के अलावा 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के एप्लिकेंट्स को दिया जाएगा. कुल सीटों की एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए होगी. हर स्कूल में छठी क्लास में ज्यादा से ज्यादा 80 स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ एक बार आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कर्मचारियों को मिला तोहफा, सरकार ने जारी की LTC राशि

यह विद्यार्थी होंगे परीक्षा के लिए योग्य

अगर किसी स्टूडेंट ने पिछले साल एडमिशन के लिए आवेदन किया है, तो उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा. वहीं, रूरल कोटे के जरिये एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स को क्लास तीसरी, चौथी और पांचवीं पास होना अनिवार्य है. जिन स्टूडेंटस का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ है, वे इस एग्जाम के लिए पात्र होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!