Friday , October 4 2024

दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती शो के टिकट विवाद में दिल्ली के लॉ स्टूडेंट ने भेजा कानूनी नोटिस

दिलजीत दोसांझ का शो दिल-लुमिनाती जल्द ही कानूनी पचड़े में फंस सकता है। दिल्ली के एक लॉ स्टूडेंट ने दिलजीत दोसांझ को कानूनी नोटिस भेजा है। वह कई बार कोशिश करने के बाद भी टिकट नहीं खरीद पाया। उसने 26 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में होने वाले शो के टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दोसांझ के अलावा, इवेंट ऑर्गनाइजर – सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड, आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर – ज़ोमैटो और एचडीएफसी बैंक को भी कानूनी नोटिस भेजा गया है। इन पर कार्ड होल्डर्स को दिए गए एक्सक्लूसिव एक्सेस का वादा पूरा न करके उपभोक्ताओं का भरोसा तोड़ने का आरोप है। नोटिस की प्रतियां इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को भेजी गई हैं।

इससे पहले कॉमेडियन-सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर सौम्या साहनी ने दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर इंडिया के टिकट ‘मध्यम वर्ग’ के भारतीयों के लिए बहुत महंगे होने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर ‘इस अर्थव्यवस्था में’ दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के सिर्फ़ 1 टिकट के लिए 20-25 हज़ार रुपये चार्ज करने के लिए निशाना साधा था।