Friday , October 4 2024

CHIAL Jobs: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर आई विभिन्न पदों पर भर्ती, जाने किस प्रकार किया जा सकता है आवेदन

जॉब डेस्क, CHIAL Jobs | चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CHIAL) की तरफ से कानूनी और आईटी विभागों में प्रबंधक के रूप में काम करने के लिए ऊर्जावान भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़, एसएएस नगर मोहाली में तीन साल के लिए एक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर CHIAL में सुविधा देने के लिए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं वह ऑफ़लाइन माध्यम से या ईमेल के जरिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.

Job Student School College

खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.

 CHIAL Vacancy 2024
Organization CHIAL
Post Name Manager, Assistant Manager, ILBS Screener
Vacancies 38
Salary/ Pay Scale Rs. 70,000-80,000 /- Per Month
Job Location Mohali
Last Date to Apply 28 September 2024
Mode of Apply Offline/Email
Category CHIAL Jobs
Official Website www.chial.org
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए नेताओं ने भरे खजाने, सबसे ज्यादा मालामाल हुआ ये मंत्री

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 28 अगस्त 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 सितम्बर 2024

Education Qualification

Manager(Facility): इन पदों के लिए आवेदक को कानून में व्यावसायिक डिग्री (स्नातक के बाद 3 साल का नियमित कोर्स या 10+2 के बाद 5 साल का एकीकृत नियमित कोर्स) आवश्यक है. उम्मीदवारों को भारतीय अदालतों में प्रैक्टिस करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए भी योग्य होना चाहिए.

Manager (IT): इंजीनियरिंग/तकनीकी विज्ञान/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पूर्णकालिक नियमित मास्टर (एमसीए).

यह भी पढ़े –  DMRC Jobs: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, जाने किस प्रकार होगा सिलेक्शन

Manager (Legal): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक एमबीए (विमानन/प्रबंधन) के साथ स्नातक.

Assistant Manager (Finance): किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से बी.कॉम के साथ आईसीडब्ल्यूएआई (कॉस्ट अकाउंटेंट) / सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट), आवेदक को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का योग्यता-पश्चात अनुभव होना चाहिए.

ILBS Screener(Certified)/(Trainee): 12वीं पास व वैध BCAS बेसिकएवीएसईसी (14 दिन) प्रमाणपत्र धारक हो.

Application Fee

किसी भी वर्ग के आवेदकों कों कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Vacancy Details

Manager(Facility): 01

Manager (IT): 01

Manager (Legal): 01

Assistant Manager (Finance): 03

ILBS Screener(Certified)/(Trainee): 32

How to Apply
  1. इन पदों के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन भेजनें होंगे.
  2. सबसे पहले अधिसूचना से सारी जानकारी प्राप्त करें जिसका लिंक दिया गया है.
  3. उम्मीदवारों को बताये गए फोरर्मेट के अनुसार आवेदन भेजनें होंगे वें प्लेन पेपर से आवेदन नहीं कर सकते है.
  4. भरे गए आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज लगाए.
  5. आवेदन वाले लिफाफे पर Application For The Post Of अवश्य लिखें.
  6. भरें गए आवेदन फॉर्म को Manager(HR), Chandigarh International Airport Limited, New Civil Air Terminal,  Jhurheri, Mohali, Punjab – 140306 के पते पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
  7. उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं.
  8. ईमेल से आवेदन भेजने के लिए अपने सभी दस्तावेजों तथा आवेदन फार्म का एक सिंगल पीडीएफ बना लें और इस पीडीएफ को ईमेल आईडी [email protected] पर भेज दे.

यह भी पढ़े –  त्योहारी सीजन पर संभलकर खरीदें मिठाई, डिब्बे पर एक्सपाइरी डेट लिखने की अनिवार्यता खत्म

Selection Process

किस आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन

1. वीडियो कॉल से या फिर पर्सनल इंटरव्यू

2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

3. मेडिकल एग्जामिनेशन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!