Friday , October 4 2024

हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए नेताओं ने भरे खजाने, सबसे ज्यादा मालामाल हुआ ये मंत्री

चंडीगढ़ | हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व वाली पूर्व की BJP- JJP गठबंधन सरकार और बाद में सीएम नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे नेताओं की संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है. इसका खुलासा इलेक्शन लड़ रहे मंत्रियों के चुनावी हलफनामे में हुआ है. जिस मंत्री की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है वो नाम वर्तमान में उकलाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व की BJP- JJP गठबंधन सरकार में मंत्री रहे अनुप धानक का है.

यह भी पढ़े –  भर्तियों में चार गुणा उम्मीदवार बुलाने की हरियाणा CET पॉलिसी को सुप्रीम कोर्ट ने माना सही, याचिका खारिज

Leader Mantri

375% की बढ़ोतरी

5 साल में अनूप धानक की संपत्ति में 375% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 2019 में उनकी संपत्ति 1.39 करोड़ थी, जो बढ़कर 6.59 करोड़ पहुंच गई है. वहीं, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की संपत्ति में 9% की गिरावट दर्ज हुई है.

सबसे अमीर दुष्यंत चौटाला

BJP-JJP गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहें दुष्यंत चौटाला की 2019 में संपति करीब 72 करोड़ थी, जो 5 साल में बढ़कर करीब 122 करोड़ रूपए पहुंच गई. यानि 64% की बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी सरकार के दूसरे सबसे अमीर मंत्री जेपी दलाल है. पांच साल में उनकी संपत्ति 52% बढ़कर 77 करोड़ से बढ़कर 116 करोड़ रूपए पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में टूटने की कगार पर पहुंचा INLD- BSP- HLP का गठबंधन, गोपाल कांडा के बयान ने बिगाड़ा खेल

मुख्यमंत्री भी मालामाल

मुख्यमंत्री नायब सैनी की पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान संपत्ति करीब तीन करोड़ 58 लाख थी, जो 62 फीसदी बढ़ कर करीब 5 करोड़ 81 लाख पहुंच गई है. वहीं, बल्लभगढ़ से चुनाव लड़ रहे मूलचंद शर्मा की संपत्ति में करीब 169% का इजाफा हुआ है. 5 साल पहले उनकी संपत्ति करीब साढ़े 12 करोड़ थी, जो 169 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ साढ़े 33 करोड़ पहुंच गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस का घोषणापत्र जारी: युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, एक क्लिक में पढ़े वायदे

मंत्री 2014 2019 कितने फीसदी
नायब सिंह सैनी 3.58 5.81 62
दुष्यंत चौटाला 74.77 122.58 64
जेपी दलाल 76.76 116.51 52
कंवरपाल गुर्जर 4.31 7.21 75
मूल चंद शर्मा 12 33 162
असीम गोयल 5.64 20.30 260
अनूप धानक 1.39 6.59 375
देवेंद्र बबली 36 54.94 52
ओपी यादव 1.5 4.73 205
रंजीत चौटाला 24.04 27.08 नौ फीसदी की कमी
कमलेश ढांडा 2.62 2.86 9
सुभाष सुधा 5.62 9.84 7
अनिल विज 1.17 1.50 28

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!