Tuesday , November 12 2024

IND vs BAN : ऋषभ पंत ने आउट होते ही गुस्से की झुंझलाहट से पटक दिया बल्ला, देखें वीडियो

IND VS BAN Rishabh pant out video : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाया और भारत को पहले बैटिंग का न्योता मिला। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो का यह फैसला काफी सही साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया ने महज 34 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे और ये तीन विकेट थे कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के। इसके बाद सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल का साथ देने क्रीज पर केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत आए। पंत को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला और उन्होंने यह फैसला गलत साबित नहीं होने दिया। पंत ने जायसवाल के साथ मिलकर स्कोर 96 रनों तक पहुंचाया और 39 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत का विकेट जिस तरह से गिरा, उससे वह खुद से काफी ज्यादा नाराज नजर आए। हसन महमूद की जिस गेंद पर पंत आउट हुए, उससे ठीक पहले उन्होंने चौका लगाया था, लेकिन अगली गेंद पर वह ढीला शॉट खेल बैठे और विकेटकीपर लिटन दास ने बिना कोई गलती करते हुए कैच लपक लिया।

पंत को अपने आउट होने के तरीके से समझ आ गया था कि गलती पूरी तरह से उनकी ही थी। जिस गेंद पर वह आउट हुए, उस पर आउट होना बनता नहीं था। पंत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना बल्ला पटक दिया और झुंझलाते हुए अपने ऊपर चिल्लाए भी।

पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, क्योंकि भारत काफी मुश्किल परिस्थिति में था। पंत जिस तरह से खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह एक प्रभावी पारी जरूर खेलेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और 100 रनों के अंदर टीम इंडिया ने अपने चार विकेट गंवा दिए। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 48 ओवरों में 176 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल 56 रन बनाकर आउट हुए और टी-ब्रेक तक भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर भी रहे।

Read Also: