Friday , October 4 2024

त्योहारी सीजन पर संभलकर खरीदें मिठाई, डिब्बे पर एक्सपाइरी डेट लिखने की अनिवार्यता खत्म

चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर मिठाई खरीदने वालों को सतर्क होने की जरूरत आन पड़ी है. बता दें कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिठाइयों पर बेस्ट बिफोर टैग की अनिवार्यता को समाप्त करने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पहले हलवाइयों के लिए यह अनिवार्य था कि हर ट्रे पर मिठाई की एक्सपायरी डेट लिखें.

SWEET SHOP

मिलावटखोरी बढ़ने के आसार

अब नोटिफिकेशन के बाद से अधिकतर हलवाइयों ने Best Before Use का टैग लगाना बंद कर दिया है. ऐसे में अब ग्राहकों को ताजी और बासी मिठाइयों की पहचान करना मुश्किल होगा. त्योहारी सीजन में ज्यादा मिठाइयां बिकती हैं. ऐसे में लोग मिठाई जरूर खरीदते हैं, लेकिन अब उनकी गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव में पत्रकारों की हुई बल्ले- बल्ले, BJP के बाद अब कांग्रेस ने किया ये ऐलान

वहीं, विभाग के इस फैसले पर लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि इससे मिलावटखोरी बढ़ेगी और मिठाई बासी है या ताजी, इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाएगा. लोगों का कहना है कि विभाग का ये फैसला समझ से परे है. एक और तो मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में पराली प्रबंधन में सहयोग करने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, बस करना होगा ये काम

10 लाख तक जुर्माने और 6 महीने की सजा का प्रावधान

अनसेफ : जो खाने योग्य न हो और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो. इससे जान भी जा सकती है. इसमें 1 लाख रुपये तक जुर्माना और 6 महीने की सजा का प्रावधान है.

सब स्टैंडर्ड: जो मानकों पर खरे नहीं उतरते. इसमें 5 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.

मिसब्रांड : प्रोडक्ट पर दी गई जानकारी पूरी न हो. इसमें 3 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है.

यह भी पढ़े –  भर्तियों में चार गुणा उम्मीदवार बुलाने की हरियाणा CET पॉलिसी को सुप्रीम कोर्ट ने माना सही, याचिका खारिज

मिसलिडिंग : प्रोडक्ट के लेबल के अनुसार खाद्य पदार्थ न हो. इसमें 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!