Friday , October 4 2024

हरियाणा कांग्रेस का घोषणापत्र जारी: युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, एक क्लिक में पढ़े वायदे

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे जारी किया है. इसमें कांग्रेस ने 7 पक्के वादे किए हैं.

Congress

कई बड़े नेता रहें उपस्थित

इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. इस बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र को 2 फेज में तैयार किया है. पहले फेज में 15 गारंटियां शामिल की गई हैं. दूसरे चरण का घोषणा पत्र चंडीगढ़ में जारी होगा.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

  1. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2000 हजार रुपए प्रति माह देगी. ये पैसा 18 वर्ष से 60 साल तक देगी.
  2. बीजेपी के शासन में सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच गई है, कांग्रेस राहत देते हुए 500 रुपए में सिलेंडर देगी.
  3. युवाओं को कांग्रेस बेहतर भविष्य देगी. इसलिए अपने घोषणा- पत्र में भर्ती विधान के तहत 2 लाख सरकारी नौकरी देगी.
  4. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी हरियाणा के लोगों से वादा किया है.
  5. स्वास्थ्य क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
  6. हरियाणा के गरीबी रेखा से नीचे लोगों को छत मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए 100 गज का प्लाट और 3.5 लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा.
  7. फसलों पर किसानों के लिए MSP पर पक्की गारंटी देगी. इसके साथ ही दैवीय आपदा में खराब हुई फसलों के लिए तत्काल मुआवजा राशि दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!