Friday , October 4 2024

T20 World Cup : ICC ने किया बड़ा ऐलान, टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम की चमक जायेगी किस्मत, जानिए कितना मिलेगा पैसा

T20 World Cup : ICC ने किया बड़ा ऐलान, टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम की चमक जायेगी किस्मत, आप जानकर चौंक जायेंगे की एक वर्ल्ड चैंपियन टीम को इतने पैसे मिलेंगे। महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। आईसीसी ने विश्व कप 2024 की मेजबानी का जिम्मा यूएई को दिया है। पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस बीच आईसीसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने चैंपियंस टीम और रनरअप टीम को कितना पैसा मिलेगा इस बात का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं चैंपियन टीम को अब कितने पैसे के मिलने की उम्मीद है।

ICC ने किया बड़ा ऐलान, टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम की चमक जायेगी किस्मत

आईसीसी ने खिताब को अपने नाम करने वाली टीम को 2 लाख 34 हजार अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया है। जबकि रनरअप टीम को 1 लाख 70 हजार डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 6 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में भाग लेने वाली टीम को 31 हजार 154 रुपये डॉलर मिलेंगे।

ICC made a big announcement, the fortunes of the team that wins the T20 World Cup will shine
ICC made a big announcement, the fortunes of the team that wins the T20 World Cup will shine

आईसीसी ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को मिलेगा भारी प्राइस

आईसीसी ने पहले की तुलना में इनामी राशी में 225 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम टीम को पहले की तुलना में 134 फीसदी ज्यादा पैसे देने का ऐलान किया है। वहीं रनरअप टीम को भी 134 फीसदी रुपये पहले की तुलना में ज्यादा मिलेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 221 फीसदी ज्यादा पैसा मिलेगा। वहीं ग्रुप स्टेज में भाग लेने वाली टीम को 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Read Also: