चंडीगढ़ | हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. बेरोजगारी के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन है.वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त, गृह मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि CMII के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा की बेरोजगारी दर 37.4% है. सरकार की स्वयं श्रम सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी यह आंकड़ा 9% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 4.1% है. इससे साबित होता है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से दोगुनी से अधिक है.
खाली पड़े है 1.8 लाख सरकारी पद
चंडीगढ़ में उन्होंने बताया कि हरियाणा में 4.5 लाख नियमित सरकारी पद हैं, जिनमें से 1.8 लाख रिक्त पड़े हैं. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 7,896 पद हैं व इनमें से 4,618 पद रिक्त है. अग्निवीर योजना ने हमारे रक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया है, हमारी सैन्य तैयारियों को खतरे में डाल दिया है और हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचाया है.
पूरी तरह से चरमरा गई है हरियाणा की इकोनॉमी
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो इस योजना को समाप्त कर दिया जाएगा. चिदंबरम ने कहा कि हरियाणा की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है. मैन्युफैक्चरिंग बिल्कुल सुस्त हो गई है. 2022- 23 के बाद से इस क्षेत्र में सिर्फ एक प्रतिशत हिस्सेदारी हरियाणा के हिस्से में आई है और बाकी 99% अन्य राज्यों में चली गई है. वर्ष 2014- 15 में हरियाणा पर कुल 71,000 करोड़ रुपए का कर्ज था जो चालू वित्त वर्ष में 348 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 3.79 लाख करोड़ रुपए हो चुका है. उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!