रोजाना हो रही लूटपाट व हत्या व रंगदारी के मामलों को लेकर कांग्रेस ने आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगरांव में बस स्टैंड चौक में कांग्रेसियों ने धरना लगा दिया। कांग्रेसी नेताओं ने मांग की कि कानून व्यवस्था बहाल की जाए।
कांग्रेसी पार्षद रमेश कुमार मेषी ने बताया कि पंजाब में हत्या से लेकर लूटपाट व गुंडागर्दी भगवंत मान सरकार के दौरान इस कदर बढ़ गई है कि पंजाब में अब कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों का राज चलने लगा है।
कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार व पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। अगर कोई व्यक्ति काम से बाहर जाता है तो उसके जाने से लेकर वापस आने तक उसके परिवार वाले किसी ना किसी बहाने से उसे 10 बार फोन पूछते है कि कब तक वापस आ जाओगे। धरने में पूर्व विधायक जगतार सिंह जग्गा काउंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना, देहाती प्रधान नवदीप सिंह, शहरी प्रधान हरप्रीत सिंह और पार्षद अमन कपूर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर हाजिर थे।