हरियाणा के इन 8 जिलों में आज झमाझम बरसेंगे बदरा, पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून (Haryana Weather News) का कोटा लगभग पूरा हो चुका है. आमतौर पर मानसून सीजन के दौरान जहाँ 401.1 एमएम बरसात होती है, लेकिन अबकी बार प्रदेश में 390.4 एमएम बरसात हो चुकी है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह सामान्य से महज 3 प्रतिशत ही कम है. वहीं, जुलाई का महीना ऐसा रहा जिसमें अबकी बार 5 सालों में सबसे कम बरसात देखने को मिली है. इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 8 जिलों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के बीच BJP को झटके पर झटका, एक ही दिन में 3 बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

barish

आज इन जिलों में होगी बारिश

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहने से दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बरसात कुरुक्षेत्र जिले में हुई. यहां 15 एमएम बरसात दर्ज की गई.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आज से फिर करवट बदलेगा मौसम, 18 तक होगी झमाझम बरसात; जानें ताजा अपडेट

आगे ऐसा रहेगा मौसम

प्रदेश के 6 जिलों में अब तक सामान्य से कम बरसात हुई है. कम बरसात के चलते धान की पैदावार करने वाले किसानों को ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विभाग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खिचड़ ने जानकारी दी कि आमतौर पर 19 सितंबर तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी. आगामी 17 और 18 सितंबर को भी मौसम खराब रह सकता है. 18 सितंबर को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भारी बरसात का अलर्ट जारी हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!