BSNL के इन दो प्लान्स ने उड़ाई जियो और एयरटेल की नींद, 485 रूपये में मिल रही 82 दिनों की वैलिडिटी

गैजेट डेस्क | Jio, Airtel और VI की तरफ से जुलाई के महीने में टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि की गई थी. तभी से ही कुछ यूजर्स BSNL पर भी स्विच हो गए हैं. आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इस समय जियो और एयरटेल के प्लांस को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. बीएसएनएल के पास 54 दिन और 82 दिनों की वैलिडिटी वाले शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद है और ये रिचार्ज प्लान काफी किफायती भी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के बीच BJP को झटके पर झटका, एक ही दिन में 3 बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

BSNL

BSNL का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल के 54 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो इसके लिए आपको 347 रूपये ही खर्च करने होंगे. इसके अलावा, किसी भी कंपनी के पास इस कीमत पर इतने दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी डाटा का भी लाभ मिल रहा है. इस प्रकार आप इस पूरे प्लान में 162 जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़े –  HSSC ने जारी की टीजीटी भर्ती परीक्षा की विभिन्न श्रेणियों के लिए रिवाइज्ड आंसर की, यहां देखें नोटिस

महज 485 रूपये में मिलेगी 82 दिनों की वैलिडिटी

इसी प्रकार बीएसएनएल की तरफ से 82 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जाता है, इस प्लान के लिए आपको महज 485 रूपये ही खर्च करने होंगे. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है. आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ ले पाएंगे.

यह भी पढ़े –  Weather Update: हरियाणा के इन 19 शहरों में जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट, 17 सितंबर तक मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

इस प्लान में यूजर्स को 123 जीबी डाटा का लाभ मिलने वाला है, डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 केबीपीएस तक रह जाएगी. बीएसएनएल के ये दोनों ही रिचार्ज प्लान जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है, क्योंकि दोनों ही कंपनियों के पास इतनी कम कीमत में रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!