Friday , October 4 2024

हरियाणा में आज से फिर करवट बदलेगा मौसम, 18 तक होगी झमाझम बरसात; जानें ताजा अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में आज से मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्य बरसात दर्ज की जा रही है. बात करें अगर बीते 24 घंटे की तो इस दौरान सबसे अधिक 81.5 एमएम बरसात गुरुग्राम में दर्ज की गई. बीते दो दिनों में तीन लोगों की मौत होने की जानकारियां भी सामने आई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस ने जारी की 40 मेंबरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया- राहुल गांधी सहित इन धुरंधरों के नाम शामिल

weather barish

आज यहाँ होगी बरसात

मौसम विभाग द्वारा आज बरसात का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग द्वारा इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. यहां गरज- चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है. प्रदेश में अब तक तीन प्रतिशत ही कम बारिश हुई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 15.9 मिली मीटर बरसात हुई है. सामान्यतः मानसून सीजन के दौरान 401.1 एमएम बरसात होती है. अब की बार 390.4 एमएम बरसात हो चुकी है, जोकि सामान्य से महज 3% ही कम है.

यह भी पढ़े –  Weather Update: हरियाणा के इन 19 शहरों में जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट, 17 सितंबर तक मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आम तौर पर 18 सितंबर तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान मानसून ट्रफ रेखा उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में बनी रहेगी.

इसके अतिरिक्त, अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के चलते प्रदेश में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक- रुक बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना भी बनी हुई है. दूसरी तरफ कुछ स्थानों पर भारी बरसात की भी संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!